मेवाड़ के गिलूण्ड निवासी गुणवंत खेरोदिया, जो पेशे से भवन निर्माता हैं और अपने समाज की विभिन्न संस्थाओं में सक्रियता से भाग लेते हैं. अपने गाँव की संस्था गिलूण्ड जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष हैं तथा मेवाड़ नवयुवक मंडल मुंबई के प्रमुख की जिम्मेदारी भी वर्त्तमान में उनके पास है. पेशे से भवन निर्माता गुणवंत खेरोदिया यहां अम्बरनाथ नगर परिषद क्षेत्र समेत थाने जिले के तमाम उपनगरों में उनका भवन निर्माण निर्माण का कारोबार है संचालित है. मेवाड़ के ऐसे सपूत को बारम्बार नमन. उनके साथ इन तस्वीरों में कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे और अम्बरनाथ नगर परिषद के मा. नगराध्यक्ष सुनील चौधरी आदि नजर आ रहे हैं. |
No comments:
Post a Comment